Maharajganj

कोचिंग पढ़ने निकला छात्र नहीं लौटा घर, सीसीटीवी फुटेज से सुराग ढूंढने में जुटी पुलिस


महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- 
शहर के एक कोचिंग सेंटर में पढ़ने गया 12 वर्षीय छात्र मंगलवार की शाम को घर नहीं लौटा। इससे चिंतित परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी।बहुत देर तक ढूंढ़ने पर भी जब उसका कहीं भी पता नहीं चला तब परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस इस मामले में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। मऊपाकड़ चौराहा व चौक रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल पुलिस  यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि छात्र किधर से निकला है। पर रात पौने 11 बजे तक छात्र का सुराग नहीं मिल पाया। देर रात तक पुलिस की कई टीम शहर में जांच कर रही थी। कोतवाल रवि राय, एसएसआई समेत पुलिस कर्मी मऊपाकड़ चौराहे पर मौजूद रहे। भीड़ भी जमी रही।
 कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा नदुआ निवासी नारद जायसवाल पुत्र रामा का 13 वर्षीय पुत्र प्रिंस शाम को मऊपाकड़ स्थित  अपने आवास से डॉ.रश्मी श्रीवास्तव के हॉस्पिटल के बगल स्थित कम्पटीशन क्लासेज में कोचिंग पढ़ने  गया था।  सायं 5.30 बजे  कोचिंग से घर न पहुचने पर छात्र के बड़े पिता अजय जायसवाल ने उसे ढूंढना शुरू किया, पर बच्चे का पता नही चला। इसके बाद परिजन कोतवाली पुलिस को सूचना दिए। सूचना मिलते ही कोतवाली के प्रभारी रवि राय फोर्स को साथ लेकर मऊपाकड़, चौक रोड पर लगे  चौराहे पर सीसी कैमरे के फुटेज को खंगाला लेकिन कुछ पता नहीं चला। नगर में कई टीमें जगह-जगह पहुंच कर जाच करने में लगी हुई हैं ।इस सम्बंध में कोतवाली प्रभारी रवि कुमार राय से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि बच्चे के गायब होने की सूचना मिलने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है जाँच जारी है।

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील